सोमेश्वर: जल निगम ने कोसी के उद्गम से पेयजल योजना बनाने हेतु वन विभाग की अनुमति बगैर पाइप लाइन बिछाने के लिए वन क्षेत्र में 3 किमी तक खुदाई कर दी. सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट कोसी पुनर्जनन योजना के मूलस्रोत से पानी टैप करने पर ग्रामीणों ने बीते एक माह से विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. ऐसे में कोसी नदी पुनर्जनन योजना के उद्गम स्थल पिनाथेश्वर की पहाड़ी से बागेश्वर जिले के लिए प्रस्तावित पेयजल योजना के विरोध में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से साथ जल निगम के अधिशासी ने एक बैठक की. जिसमें इस योजना का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जल निगम बगैर ग्रामीणों को विश्वास में लिए जो कार्य कर रहा है उसे नहीं होने दिया जाएगा. ग्रामीणों ने बैठक स्थल से वन विभाग के रेंजर से भी वार्ता की तो पता चला कि जल निगम को वन विभाग से भी अनुमति नहीं मिली है और 3 किमी तक जंगल में खुदाई कर दी है.