अल्मोड़ाः उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व स्पीकर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने बीजेपी के 6 विधायकों की 'घर वापसी' का दावा किया है. जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा बीते दिनों राहुल गांधी के नेतृत्व में यशपाल आर्य और उनके बेटे की कांग्रेस में 'घर वापसी' हुई थी. जबकि बीजेपी के 6 विधायक और कांग्रेस के संपर्क में हैं. जो जल्द ही हाईकमान के निर्णय के बाद यह कांग्रेस ज्वॉइन करेंगे.
जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल के इस बयान के बाद प्रदेश में एक फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि कांग्रेस का लगातार ग्राफ बढ़ रहा है. आगामी 2022 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आ रही है.