अल्मोड़ा :विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के कपाट आज से स्थानीय श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया है. मंदिर में हर दिन अधिकतम 100 लोग ही दर्शन कर पाएंगे. दर्शन के लिए पास की व्यवस्था की गयी है.
बता दें कि विगत दिनों जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जागेश्वर मंदिर समिति, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक में एक जुलाई से खोले जाने का फैसला लिया गया था. जिसमें सिर्फ अल्मोड़ा जिले के ही प्रतिदिन 100 लोगों को दर्शन करने का फैसला लिया गया था. आज तय फैसले के अनुसार मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. मंदिर के खुलने से आज सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. दर्शन के दौरान श्रद्धालु मंदिर में मास्क पहनकर व सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं.