उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: श्रद्धालुओं के लिए आज से खुले जागेश्वर धाम के कपाट - open for devotees Jageshwar Dham

प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के कपाट आज से स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है. बीते दिनों स्थानीय प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक में एक जुलाई से खोलने का फैसला लिया गया था.

ETV BHARAT
श्रद्धालुओं के लिए आज से खुला जागेश्वर धाम के कपाट

By

Published : Jul 1, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 3:57 PM IST

अल्मोड़ा :विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के कपाट आज से स्थानीय श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया है. मंदिर में हर दिन अधिकतम 100 लोग ही दर्शन कर पाएंगे. दर्शन के लिए पास की व्यवस्था की गयी है.

बता दें कि विगत दिनों जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जागेश्वर मंदिर समिति, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक में एक जुलाई से खोले जाने का फैसला लिया गया था. जिसमें सिर्फ अल्मोड़ा जिले के ही प्रतिदिन 100 लोगों को दर्शन करने का फैसला लिया गया था. आज तय फैसले के अनुसार मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. मंदिर के खुलने से आज सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. दर्शन के दौरान श्रद्धालु मंदिर में मास्क पहनकर व सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं.

श्रद्धालुओं के लिए आज से खुले जागेश्वर धाम के कपाट

ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा की आज से शुरुआत, बदरीनाथ धाम में सभी तैयारियां पूरी

मंदिर के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया कि मंदिर में प्रवेश से पहले आरतोला के पास बैरियर बनाया गया है. जहां मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. वही मंदिर में आने वाले स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पास की व्यवस्था की गई है. बिना पास के कोई भी दर्शन नहीं कर पाएगा.

Last Updated : Jul 1, 2020, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details