अल्मोड़ा: निर्माणाधीन अंर्तराज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) का निर्माण कार्य 5 साल बीतने के बाद भी अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. लंबे समय से ठप पड़ा निर्माणाधीन आईएसबीटी का कार्य हालांकि, अब शुरू तो हो गया है, लेकिन यह कार्य कछुआ गति से चल रहा है. पूरा होने के लिए अभी और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. जबकि, इस बस अड्डे का निर्माण 2 वर्ष में पूरा करना था.
बता दें कि अल्मोड़ा के लोअर माल रोड में 16 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से अक्टूबर 2015 में अंर्तराज्यीय बस अड्डे के निर्माण की स्वीकृति कांग्रेस सरकार में मिली थी. इसके निर्माण का कार्य यूपी निर्माण निगम को सौंपा गया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसे 2 वर्ष में पूर्ण करने के निर्देश दिए थे. जिसके लिए शासन से इस बस अड्डे के निर्माण के लिए पहले चरण में साढ़े सात करोड़ की धनराशि कार्यदायी संस्था को दिए गए, लेकिन उसके बाद सत्ता बदली तो वर्तमान सरकार ने इसको बजट देने में कंजूसी बरती गई जिस कारण काम तेजी से नहीं हो पाया.
ऐसे में अभी तक बस अड्डे का आधा काम भी पूरा नहीं हो पाया है. अभी भवन में पार्किंग, सड़क, स्टोर भवन, कैन्टीन, दुकानें, पेट्रोल पंप और गार्ड रूम आदि का निर्माण होना है, लेकिन यह सब काम कब तक पूरा होगा ये तो शासन से मिलने वाले बजट पर ही निर्भर करेगा.