उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: 5 साल बाद भी नहीं बना ISBT, कछुआ गति से चल रहा काम

16 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से अक्टूबर 2015 में अल्मोड़ा अंतरराज्यीय बस अड्डे के निर्माण की स्वीकृति कांग्रेस सरकार में मिली थी, लेकिन 5 साल बीत जाने के बावजूद भी आज तक आईएसबीटी का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है.

almora
अल्मोड़ा का आईएसबीटी

By

Published : Sep 6, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 4:13 PM IST

अल्मोड़ा: निर्माणाधीन अंर्तराज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) का निर्माण कार्य 5 साल बीतने के बाद भी अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. लंबे समय से ठप पड़ा निर्माणाधीन आईएसबीटी का कार्य हालांकि, अब शुरू तो हो गया है, लेकिन यह कार्य कछुआ गति से चल रहा है. पूरा होने के लिए अभी और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. जबकि, इस बस अड्डे का निर्माण 2 वर्ष में पूरा करना था.

अल्मोड़ा आईएसबीटी निर्माण में देरी

बता दें कि अल्मोड़ा के लोअर माल रोड में 16 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से अक्टूबर 2015 में अंर्तराज्यीय बस अड्डे के निर्माण की स्वीकृति कांग्रेस सरकार में मिली थी. इसके निर्माण का कार्य यूपी निर्माण निगम को सौंपा गया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसे 2 वर्ष में पूर्ण करने के निर्देश दिए थे. जिसके लिए शासन से इस बस अड्डे के निर्माण के लिए पहले चरण में साढ़े सात करोड़ की धनराशि कार्यदायी संस्था को दिए गए, लेकिन उसके बाद सत्ता बदली तो वर्तमान सरकार ने इसको बजट देने में कंजूसी बरती गई जिस कारण काम तेजी से नहीं हो पाया.

ऐसे में अभी तक बस अड्डे का आधा काम भी पूरा नहीं हो पाया है. अभी भवन में पार्किंग, सड़क, स्टोर भवन, कैन्टीन, दुकानें, पेट्रोल पंप और गार्ड रूम आदि का निर्माण होना है, लेकिन यह सब काम कब तक पूरा होगा ये तो शासन से मिलने वाले बजट पर ही निर्भर करेगा.

ये भी पढ़े:चारधाम यात्रा: कैरिंग कैपेसिटी बढ़ाने की कवायद में जुटा पर्यटन विभाग, कुंभ पर फोकस

परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक गजेंद्र कठैत का कहना है कि मार्च में लगे लॉकडाउन के बाद यह निर्माण कार्य पूरी तरह ठप है, लेकिन अब आईएसबीटी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, लेकिन काफी धीमी गति से यह कार्य चल रहा है. जबकि, शासन द्वारा हाल ही में 2 करोड़ का बजट भी जारी हो चुका है.

वहीं, कार्यदायी संस्था यूपी निर्माण निगम के अवर अभियंता एमएल पंत का कहना है कि आईएसबीटी का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. बजट की कोई कमी नहीं है. जल्द ही आईएसबीटी का मुख्य भवन बनकर तैयार कर लिया जाएगा. आईएसबीटी निर्माण के लिए 16 करोड़ 49 लाख रुपए लागत की स्वीकृत है. पहले चरण में शासन द्वारा 7 करोड़ 78 लाख रुपया मिल चुका है. अब 2 करोड़ रुपया फिर से जारी कर दिया गया है. जल्द ही यह रुपया भी मिल जाएगा.

Last Updated : Sep 6, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details