अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ाजिले की कमान अब नए एसएसपी देवेंद्र पींचा ने संभाल ली है. सोमवार को उन्होंने पदभार ग्रहण कर कार्यालय का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई. उन्होंने नशे पर लगाम, ट्रैफिक व्यवस्था और अपराध नियंत्रण करने को प्राथमिकता बताया.
अल्मोड़ा एसएसपी कार्यालय में पहुंचने पर नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा को पुलिस के जवानों ने सलामी दी. जिसके बाद उन्होंने अपने कक्ष में जाकर अल्मोड़ा एसएसपी का पदभार ग्रहण किया. इससे पहले देवेंद्र पींचा पुलिस अधीक्षक चंपावत, एसपी क्राइम एवं ट्रैफिक नैनीताल, अपर पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर आदि पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपने कार्यालय का निरीक्षण किया. साथ ही वहां कार्य कर रहे कर्मियों के बारे में जानकारी ली.
ये भी पढ़ें:बेटी को जान से मारने की धमकी देकर महिला से कर रहा था दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा को नशा से मुक्त करना पहली प्राथमिकता:उन्होंने कर्मचारियों को मेहनत और लगन के साथ काम करने के निर्देश दिए. इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्राथमिकता भी रखी. उन्होंने कहा कि समाज और युवाओं को नशे से बचाना है. साथ ही नशे के जाल में फंसे युवाओं की काउंसलिंग कराकर उनको नशे से दूर कर मुख्य धारा जोड़ना उनकी प्राथमिकता है.
वहीं, अल्मोड़ा एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कानून एवं ट्रैफिक व्यवस्था, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, अपराध नियंत्रण को अपनी प्राथमिकता रखते हुए जनता के हित में काम करने की बात कही. साथ ही अल्मोड़ा पुलिस की छवि को और बेहतर बनाने का दावा किया. इसके अलावा उन्होंने अपराध और अपराधियों पर सख्त कदम उठाने की बात भी कही.
लमगड़ा पुलिस ने चरस तस्कर को दबोचा: लमगड़ा पुलिस ने चरस के साथ एक तस्कर को धौलगड़िया तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है. जिसके पास 1.143 किग्रा चरस बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 1,14,300 रुपए आंकी गई है. आरोपी चरस लेकर हल्द्वानी की ओर जो रहा था. तभी पुलिस ने धर दबोचा. एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि आरोपी का नाम दीवान सिंह राणा पुत्र प्रताप सिंह राणा है. जो कनवाड़ देवीधुरा, थाना पाटी, चंपावत का रहने वाला है.