उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुकान की आड़ में सट्टेबाजी, आरोपी गिरफ्तार - Betting in Someshwar

सोमेश्वर बाजार में ऑटो मोबाइल की दुकान चला रहे एक दुकानदार को पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Betting
सट्टेबाजी

By

Published : Oct 13, 2020, 3:23 PM IST

सोमेश्वर:ऑटो मोबाइल की दुकान चला रहे एक दुकानदार को पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को सट्टे का सामग्री भी बरामद हुई है. इसके अलावा पुलिस ने 18 वाहन चालकों के चालान और 14 लोगों को कोरोना के नियमों का उल्लंघन में चालान कर कुल ₹16,230 का नकद जुर्माना वसूला है.

बता दें कि, पुलिस ने मौके से सट्टे की पर्चियां, 3 मोबाइल, पेन और ₹2,680 भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि, सोमेश्वर बाजार में ऑटो मोबाइल की दुकान की आड़ पर सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे कुंदन सिंह बोरा ग्राम रतूराठ के खिलाफ गोपनीय सूचना पर 4 दिन पहले उसे थाने में बुलाकर सख्त हिदायत दी गई थी. लेकिन उसने सट्टे का काम नहीं छोड़ा. पुलिस द्वारा जांच टीम बनाकर उसे मौके से सट्टे की सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:अवैध खनन रोकने गए तहसीलदार पर जानलेवा हमला, FIR दर्ज

उन्होंने बताया कि, पुलिस द्वारा क्षेत्र में शराब पीकर उत्पात मचा रहे तीन लोगों और शराब पीकर वाहन चला रहे एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. वाहनों की चेकिंग अभियान के तहत 18 वाहन चालकों के चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details