उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा प्रशासन के साथ 51 निवेशकों ने किए MoU, होटल और सोलर के क्षेत्र में दिखाई दिलचस्पी - निवेशकों ने एमओयू में हस्ताक्षर किए

MoU worth crores with Almora administration 51 निवेशकों ने अल्मोड़ा जिला प्रशासन के साथ 412 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किए. उन्होंने कहा कि निवेशकों को बैंक से ऋण लेने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए जल्द बैंकों के साथ बैठक की जाएगी.

ALMORA
अल्मोड़ा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 30, 2023, 9:47 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 10:57 PM IST

अल्मोड़ा जिला स्तरीय निवेशक मिनी कॉन्क्लेव.

अल्मोड़ा:जिला स्तरीय निवेशक मिनी कॉन्क्लेव के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने के लिए 51 निवेशकों ने जिला प्रशासन के साथ 412 करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए. इसमें होटल व्यवसाय और सोलर के क्षेत्र में निवेशकों ने एमओयू में हस्ताक्षर किए हैं. जिला प्रभारी मंत्री का कहना है कि जिले के लिए 1000 करोड़ के निवेश लाने का लक्ष्य रखा गया है.

जिला प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में बिनसर रोड सुंदरपुर अल्मोड़ा के एक रिजॉर्ट में आयोजित इस निवेशक सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि पहाड़ की ओर निवेशकों का बढ़ता रुझान जिला अल्मोड़ा समेत संपूर्ण उत्तराखंड की आर्थिकी को पंख लगाने वाला है. बढ़ते निवेश से जिले में लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. उत्पादन के अवसरों के बढ़ने से आर्थिकी में भी बढ़ोतरी होगी.

कैबिनेट मंत्री ने निवेशकों को आश्वस्त किया कि जिस भरोसे के साथ निवेशक जिले में निवेश कर रहे हैं, सरकार उस भरोसे के साथ निवेशकों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि 2025 तक हम जिले में 1000 करोड़ के निवेश को लाने का प्रयास करेंगे, जिससे रोजगार एवं आर्थिकी को बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा कि इस वर्ष जिले ने अपने निवेश के लक्ष्य 200 करोड़ के सापेक्ष आगे बढ़ते हुए 412 करोड़ के निवेश को प्राप्त किया है, जो एक अच्छा संदेश है.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का रीजनल कॉन्क्लेव, सीएम धामी ने किया प्रतिभाग

मंत्री ने कहा कि निवेशकों को बैंक से ऋण लेने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए जल्द बैंकों के साथ बैठक की जाएगी. उन्होंने कहा कि निवेश के लिए अल्मोड़ा जिला बहुत खूबसूरत है. यहां अनेक लोग निवेश को आने वाले हैं. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिले में दो आवासीय विद्यालय व फार्मास्युटिकल के क्षेत्र में भी काम किया जाएगा.

वहीं, जिलाधिकारी विनीत तोमर ने अल्मोड़ा के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि निवेशक जिले में बिना किसी संकोच के निवेश करें. अल्मोड़ा जिला, पर्यटन एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में बहुत संभावनाओं को समेटे हुए है. यहां की जलवायु एवं नैसर्गिक सौंदर्य पर्यटकों को आकर्षित करने वाला है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निवेशकों की हर संभव सहायता करेगा.

Last Updated : Nov 30, 2023, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details