अल्मोड़ा:पहाड़ी क्षेत्रों की खेती को जंगली जानवर भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिससे किसानों को निजात दिलाने के लिए मंगलवार को विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (वीपीकेएएस) में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें किसानों के साथ वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया. इस दौरान भारतीय अनुसंसाधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने किसानों को जंगली जानवरों से खेती की सुरक्षा करने के लिए आवश्यक जानकारी दी. साथ ही खेतों से जंगली जानवरों को भगाने के लिए एग्री कैनन गन और बॉयो-एकोस्टिक डिवाइस लॉन्च की. इन उपकरणों से किसान अपनी खेती को जंगली जानवरों से बचाने में कुछ हद तक सफल हो पाएंगे.
वैज्ञानिक आरएस त्रिपाठी ने बताया कि नई तकनीक पर आधारित इस बंदूक में कैल्शियम कार्बाइट डाल कर ट्रिगर दबाने से धामकेदार आवाज आती है. जिससे बंदर डर कर भाग जाते हैं. किसानों को इस तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही बॉयो एकोस्टिक नाम से एक डिवाइस भी लॉन्च की गई है. इस डिवाइस को खेतों में खंबे के सहारे लगाया जाता है. जब जानवर खेतों में घुसपैठ करते हैं तो यह डिवाइस कई तरह की आवाज करती है. जिससे जंगली जानवर खेतों से दूर भाग जाते हैं.