उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी विनय किरौला ने जारी किया घोषणा पत्र - independent candidate from almora vinay kirola released manifesto

अल्मोड़ा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी विनय किरौला ने अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए युवाओं को रोजगार देने और अल्मोड़ा को हेरिटेज सिटी बनाकर पर्यटन की संभावनों को बढ़ाने का वादा किया है.

Almora Hindi Latest News
निर्दलीय प्रत्याशी विनय किरौला ने जारी किया घोषणा पत्र

By

Published : Feb 1, 2022, 2:59 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. सभी दलों के प्रत्याशी तरह-तरह के चुनावी वादों के साथ जनता को रिझाने में जुटे हैं. इसी क्रम में अल्मोड़ा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे विनय किरौला ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया है. उन्होंने अल्मोड़ा को हेरिटेज सिटी बनाये जाने, युवाओं के लिए रोजगार का मॉडल विकसित करने समेत ग्रामीण क्षेत्र के विकास को अपनी प्राथमिकता बताया.

अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता कर निर्दलीय प्रत्याशी विनय किरौला ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के पास कोई विजन नहीं है. इसलिए आज भी क्षेत्र विकास से महरूम है. पहाड़ के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर महानगरों में जाना पड़ रहा है. जबकि अल्मोड़ा पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जिससे युवाओं को काफी रोजगार मिल सकता है.

पढ़ें: पूर्व राज्यमंत्री रजनी रावत दल-बल के साथ बीजेपी में शामिल, सीएम धामी ने दिलाई सदस्यता

उन्होंने कहा कि अगर वह विजयी होते हैं तो अल्मोड़ा को हेरिटेज सिटी बनाकर यहां पर पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनके संकल्प पत्र में अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं, पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने तथा विशेषकर महिलाओं और युवाओं को कृषि के साथ जोड़कर रोजगार से जोड़ने की बात पर जोर दिया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details