अल्मोड़ा: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. सभी दलों के प्रत्याशी तरह-तरह के चुनावी वादों के साथ जनता को रिझाने में जुटे हैं. इसी क्रम में अल्मोड़ा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे विनय किरौला ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया है. उन्होंने अल्मोड़ा को हेरिटेज सिटी बनाये जाने, युवाओं के लिए रोजगार का मॉडल विकसित करने समेत ग्रामीण क्षेत्र के विकास को अपनी प्राथमिकता बताया.
अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता कर निर्दलीय प्रत्याशी विनय किरौला ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के पास कोई विजन नहीं है. इसलिए आज भी क्षेत्र विकास से महरूम है. पहाड़ के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर महानगरों में जाना पड़ रहा है. जबकि अल्मोड़ा पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जिससे युवाओं को काफी रोजगार मिल सकता है.