अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा में आज दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ किया गया. भारत के स्वाधीनता संग्राम में उत्तराखंड का योगदान विषय पर आयोजित इस सेमिनार में पहले दिन दो सत्र आयोजित किये गए. जिसमें उत्तराखंड समेत दिल्ली, मेरठ, लखनऊ, बरेली समेत कई दूसरे राज्यों के शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया. इस सेमिनार का मकसद उत्तराखंड के अज्ञात और अल्पज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को लेकर शोध करने पर जोर देना है.
सेमिनार के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष पीसी जोशी और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ ललित पांडेय रहे. सेमिनार के संयोजक प्रो बीडीएस नेगी ने स्वागत भाषण एवं सभी अतिथियों का परिचय दिया. इसके उपरांत विभाग द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया. साथ ही विभिन्न स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया.