उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

द्वाराहाट में बग्वाली मेले का आगाज, जमकर थिरके लोग - Ranikhet mai Bagwali mela

द्वाराहाट के बग्वालीपोखर में ऐतिहासिक बग्वाई कौतिक/बग्वाली मेले का आगाज हो गया है. मेले में लगाई गई दुकानें से दूर दराज क्षेत्रों से आए लोगों ने जमकर खरीदारी की.

dwarahat
द्वाराहाट बग्वालीपोखर में बग्वाली मेले का आगाज.

By

Published : Nov 7, 2021, 9:17 AM IST

Updated : Nov 7, 2021, 9:28 AM IST

रानीखेत: द्वाराहाट के बग्वालीपोखर में ऐतिहासिक बग्वाई कौतिक/बग्वाली मेले का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट और पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया. वहीं, मेले का शुभारंभ होने के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज भी हो गया. दीप प्रज्ज्वलन के बाद मेला स्थल पर स्थित शहीद स्मारक पर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

गौर हो कि मेले में भंडर गांव से पधान और थोकदार परिवारों के नेतृत्व में ओढ़ा भेंटने की परम्परा पूरी की. कार्यक्रम में कोविड 19 के दौरान लोगों की जान बचाने के लिए आगे आने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट ने कहा कि मेलों के माध्यम से अपनी परंपराओं और संस्कृति, लोक कलाओं को जानने का अवसर मिलता है.

द्वाराहाट में बग्वाली मेले का आगाज

पढ़ें-पीएम मोदी के केदार दौरे पर ट्विटर वॉर, BJP ने हरदा को याद दिलाया गोदियाल का 'पाप'

पूर्व विधायक मदन बिष्ट ने कहा कि मेलों के माध्यम से युवा पीढ़ी को इतिहास का पता चलता है, अपनी संस्कृति की जानकारी मिलती है. मेले के दौरान भंडर गांव के ग्रामीणों ने ओढ़ा भेंटने की रस्म पूरी की. साथ ही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. वहीं, मेले में लगाई गई दुकानों से दूर दराज क्षेत्रों से आए लोगों ने जमकर खरीदारी की. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 7, 2021, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details