उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर: गांव की शांत फिजा को अशांत करने वालों पर पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई - village guards

गोष्ठी में उपस्थित समस्त ग्राम प्रहरियों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया गया. गांव में घटित होने वाली समस्त घटनाओं के संबंध में सूचना तत्काल थाने को देने के निर्देश दिए.

someshwar,
ग्राम प्रहरी को निर्देश देते थानाअध्यक्ष

By

Published : Jul 31, 2020, 7:54 PM IST

सोमेश्वर:गांव की शांत फिजा को अशांत करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करने जा रही है. ऐसे लोगों की जानकारी के लिए थााना अध्यक्ष ने ग्राम प्रहरियों को निर्देश दिए हैं. वहीं, क्वारंटाइन किए गए प्रवासियों पर भी नजर रखने की हिदायत दी है.

सोमेश्वर थाने में क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रहरियों ने आयोजित गोष्ठी में भाग लिया. जिसमें उपस्थित समस्त ग्राम प्रहरियों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया गया. गांव में घटित होने वाली समस्त घटनाओं के संबंध में सूचना थाने को देने को कहा गया है. गांव में चल रहे समस्त प्रकार के आपसी विवादों की सूचना पुलिस को देने के निर्देश दिए गए. गांव में घूमने वाले संदिग्ध लोगों और बाहरी मजदूरों की सूचना तत्काल थाना पुलिस को देने को कहा है. ग्राम प्रहरियों को अपना आचरण सही रखने, किसी भी आपराधिक गतिविधियों और अवैध कारोबार से संबंध न रखने के लिए भी निर्देशित किया गया.

पढ़ें:बदरीनाथ NH पर टूटकर गिरी पहाड़ी, हाईवे पर बिखरा मलबा

वहीं, सोमेश्वर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि कोई भी ग्राम प्रहरी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा कोविड-19 के तहत बाहरी राज्यों और कंटेनमेंट जोन से गांव में आने वाले प्रवासी मजदूरों की सूचना तत्काल थाना पुलिस को देने के निर्देश दिए हैं. वहीं, क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने की सूचना भी तत्काल थाना पुलिस को देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details