उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत महोत्सव में सिंगिग स्टार प्रियंका के गानों पर जमकर थिरके युवा - रानीखेत हिंदी समाचार

रानीखेत महोत्सव में सिंगिग स्टार प्रियंका ने अपने सुरीले गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं दर्शक उनके गाने पर झूमते नजर आये.

PRIYANKA

By

Published : Oct 6, 2019, 11:30 PM IST

रानीखेत:नगर में रानीखेत महोत्सव के दौरान चित्रकला और अंतर विद्यालयी लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता सिंगिग स्टार प्रियंका मेहर के नाम रही. प्रियंका ने ‘मेरा गोपाला मैं के छोड़ के न जेय’ गीत गा कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान दर्शकों में काफी उत्साह देखना को मिला.

बता दें कि सिंगिग स्टार प्रियंका ने अपने सुरीले गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं दर्शक उनके गाने पर झूमते नजर आये. इस दौरान प्रियंका ने अनेक पहाड़ी, गढ़वाली और हिन्दी गीत गाये. वहीं, उन्होंने ‘‘चैता की चैत्वाल’’, ‘‘थल की बाजारा’’, ‘‘दमादम मस्त कलंदर अली का पहला नम्बर’’,‘‘रंगीलों मेरो ढोलना’’ सहित अनेकों फिल्मी गाने गाये.

कार्यक्रम समापन के बाद युवाओं में प्रियंका मेहर के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. इस दौरान लोगों ने स्टॉलों से खूब खरीदारी भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details