उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग छेड़छाड़ केस: पटवारी हेमंत कुमार के खिलाफ जांच के आदेश, सोमेश्वर तहसील से अटैच - investigation against Patwari Hemant Kumar

दिल्ली सरकार के बड़े अधिकारी पर नाबालिग से छेड़छाड़ वाले मामले में प्रभारी डीएम ने आरएसआई के खिलाफ जांच बिठा दी है. मामले में पटवारी हेमंत कुमार को राजस्व उपनिरीक्षक चौकी गोविंदपुर से हटाकर सोमेश्वर तहसील कार्यालय अटैच किया गया है.

Etv Bharat
प्रभारी डीएम ने आरएसआई के खिलाफ बिठाई जांच

By

Published : Oct 6, 2022, 7:12 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 7:43 PM IST

अल्मोड़ाः डांडाकांडा में नाबालिग से छेड़छाड़ प्रकरण को लेकर बड़ी खबर है. अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया ने राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र गोविंदपुर हेमंत कुमार के खिलाफ जांच बैठा दी है. इस पूरे मामले की जांच तहसीलदार सोमेश्वर खुशबु पांडे को सौंपी गई है. वहीं, पटवारी हेमंत कुमार को राजस्व उपनिरीक्षक चौकी गोविंदपुर से हटाकर सोमेश्वर तहसील कार्यालय में अटैच किया गया है.

दरअसल, दिल्ली सचिवालय में तैनात संयुक्त सचिव एवी प्रेमनाथ पर दिल्ली निवासी एक नाबालिग छात्रा ने डांडाकांडा स्थित प्लीजेंट वैली फाउंडेशन में छेड़खानी करने व दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप लगाए थे. जिसके बाद राजस्व पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था. बाद में यह मामला रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी एवी प्रेमनाथ को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया था.
पढे़ं-दिल्ली सरकार के बड़े अधिकारी पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप, अल्मोड़ा में संचालित होता है स्कूल

वहीं, इस प्रकरण के सामने आने के बाद पटवारी चौकी गोविंदपुर में तैनात आरएसआई हेमंत कुमार पर मामले को दबाने एवं पीड़िता की शिकायत का संज्ञान नहीं लेने के आरोप लग रहे हैं. मामले का संज्ञान लेते हुए प्रभारी डीएम सीएस मर्तोलिया ने पटवारी हेमंत कुमार के खिलाफ जांच के आदेश कर दिए हैं.

प्रभारी जिलाधिकारी मर्तोलिया ने बताया उप जिलाधिकारी सदर की संस्तुति के आधार पर इस प्रकरण की जांच के लिए तहसीलदार सोमेश्वर खुशबु पांडे को जांच अधिकारी नामित किया गया है. उन्होंने जांच अधिकारी को प्रकरण की गहनता से जांच कर तथ्यात्मक विस्तृत जांच आख्या 15 दिन के अन्दर जिलाधिकारी कार्यालय को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने को निर्देशित किया है. उन्होंने बताया जांच गठित होने के चलते राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र गोविंदपुर हेमंत कुमार अग्रिम आदेश तक तहसील कार्यालय सोमेश्वर में अटैच रहेंगे.

Last Updated : Oct 6, 2022, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details