अल्मोड़ाः जिले के 22 इंटर कॉलेजों को अटल आदर्श स्कूल बनाने की तैयारी तेज हो गई है. शासन से हर ब्लॉक में दो अटल आदर्श स्कूल बनाने की अनुमति मिलने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा 11 ब्लॉकों के दो-दो स्कूलों को चयनित किया जा चुका है. इन स्कूलों में निजी स्कूलों की तरह अंग्रेजी माध्यम से स्मार्ट कक्षाएं चलेंगी. इसके अलावा हर ब्लॉक के 2 प्राइमरी स्कूलों को लीडर स्कूल बनाया जाएगा.
वहीं, मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चंद ने बताया कि जिले में 6 से 12 वीं कक्षा के 22 इंटर कॉलेजों को अटल आदर्श विद्यालय के लिए चयन किया जा चुका है. इसके अलावा कक्षा 1 से लेकर 5वीं कक्षा तक के 22 प्राथमिक विद्यालयों को लीडर स्कूल बनाने की प्रक्रिया चल रही है. इन विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी. साथ ही यहां का माहौल पूरी तरह से निजी स्कूलों की तरह स्थापित होगा.