अल्मोड़ा: जिले को अन्य जिलों से जोड़ने वाले तीन राष्ट्रीय राजमार्गों के सुधारीकरण का कार्य शुरू हो गया है. भारत सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय से स्वीकृत करीब 70 करोड़ के बजट से इन राष्ट्रीय राजमार्गों में डामरीकरण के अलावा सड़क किनारे पैराफिट बनाने और नालियां बनाने का कार्य चल रहा है. जिसके बाद बाहर से आने वाले पर्यटकों को अब सुगम आवागमन का लाभ मिल सकेगा.
अल्मोड़ा जिले में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग हैं. जिनमें से एक अल्मोड़ा को गैरसैंण गढ़वाल को जोड़ने वाला एनएच-87, अल्मोड़ा को बागेश्वर-गंगोलीहाट से जोड़ने वाला एनएच-309 और अल्मोड़ा को घाट-पनार-पिथौरागढ़ से जोड़ने वाला एनएच-309 है. इन मार्गों का लंबे समय से सुधारीकरण नहीं हो पाया था. जिस कारण मार्गों में लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.