अल्मोड़ा:विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस व प्रशासन की टीम पैनी नजर बनाये हुए है. इसी क्रम में अल्मोड़ा में फ्लाइंग स्कॉट टीम और एसओजी को बड़ी सफलता मिली है. रानीखेत तहसील के राजस्व क्षेत्र देवलीखेत में एक बंद मकान से एफएसटी व एसओजी ने 170 पेटी अवैध शराब बरामद की है. जिसकी कीमत करीब 17 लाख रूपए आंकी जा रही है.
एफएसटी और एसओजी की संयुक्त टीम ने तहसील के राजस्व क्षेत्र देवलीखेत में छापेमारी की. इस दौरान टीम को देवलीखेत में एक बंद मकान के अंदर अवैध शराब बरामद की. मकान के अंदर अवैध विदेशी शराब की 170 पेटी स्टॉक की गई थी. इतनी भारी मात्रा में यह शराब एक जगह डंप की गई थी. जिससे अंदेशा जताया जा रहा कि यह अवैध शराब विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल करने को एकत्रित की गई होगी.
ये भी पढ़ें:साइबर धोखाधड़ी मामलाः श्रीनगर कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 3 साल की सजा, ₹ 10 हजार जुर्माना
टीम ने अवैध शराब को जब्त कर रानीखेत कोतवाली के सुपुर्द कर दिया है. टीम को पेटियों को वाहन में लोड करने में भी काफी वक्त लगा. बरामद शराब की बाजार कीमत करीब 17 लाख रुपए आंकी गई है. कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि जिस बंद मकान के अंदर अवैध शराब बरामद हुई है, वो देवलीखेत निवासी मोहन सिंह का है.
पुलिस ने मकान मालिक मोहन सिंह के खिलाफ रानीखेत कोतवाली में आबकारी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह अवैध शराब किसकी है, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. इधर एफएसटी व एसओजी टीम की इस बड़ी कार्रवाई पर डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने 5 हजार और एसएसपी अल्मोड़ा डॉ. मंजूनाथ टीसी ने ढ़ाई हजार के नकद पुरस्कार की घोषणा की है.