उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में सड़क किनारे मिट्टी की अवैध डंपिंग, हादसों का बढ़ा खतरा - अल्मोड़ा में सड़क किनारे मिट्टी की अवैध डंपिंग

अल्मोड़ा में सड़क किनारे मिट्टी की अवैध डंपिंग की जा रही है. जिससे यहां सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि ठेकेदार डंपिंग जोन में मिट्टी डालने के बजाय लोग अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे में लोधिया व करबला समेत तमाम प्रतिबंधित क्षेत्रों में सड़क किनारे ही मिट्टी डाल रहे हैं.

Illegal dumping of soil along the road in Almora
अल्मोड़ा में सड़क किनारे मिट्टी की अवैध डंपिंग

By

Published : Jun 25, 2022, 7:28 PM IST

अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में सड़क किनारे अवैध रूप से मिट्टी डालने का काम धड़ल्ले से चल रहा है. यहां डंपिंग जोन चिन्हित होने के बावजूद लोग प्रतिबंधित क्षेत्र में सड़क किनारे अवैध रूप से मिट्टी डाल रहे हैं. जिससे सड़क के किनारे मिट्टी के ढेर लग चुके हैं. जगह-जगह डाली गई इस मिट्टी व निष्प्रोज्य सामग्री से सड़क दुर्घटनाओं का भी खतरा बना हुआ है.

बता दें जिला प्रशासन की ओर से मिट्टी डालने व निष्प्रोज्य सामग्री के निस्तारण के लिए पातालदेवी, चौसली व फलसीमा तीन क्षेत्रों को डंपिंग जोन बनाया गया है, लेकिन डंपिंग जोन में मिट्टी डालने के बजाय लोग अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे में लोधिया व करबला समेत तमाम प्रतिबंधित क्षेत्रों में सड़क किनारे ही मिट्टी डाल रहे हैं. इससे सड़क किनारे मिट्टी के ढेर लगे हैं. जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है.

पढे़ं-आपातकाल के खिलाफ बीजेपी ने मनाया काला दिवस, कांग्रेस ने किया पलटवार

एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान ने बताया डंपिंग जोन चिन्हित होने के बाद भी कुछ लोग नेशनल हाईवे के किनारे अवैध रूप से मिट्टी डाल रहे हैं. इसको लेकर पुलिस टीम को भी धरपक्कड़ के लिए सतर्क किया गया है. कोई वाहन चालक प्रतिबंधित क्षेत्रों में मिट्टी डालते पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details