उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: भारी बारिश से एक मकान जमींदोज, एक लड़की की मौत, मवेशी जिंदा दफन

अल्मोड़ा में भारी बारिश के कारण एक मकान ढह गया. मलबे में एक 20 साल की लड़की की दबकर मौत हो गई है.

अल्मोड़ा में मकान गिरा

By

Published : Sep 3, 2019, 9:49 AM IST

अल्मोड़ा: जिले के धौलादेवी ब्लाक के जाजर में भारी बारिश के चलते एक मकान भरभराकर गिर गया. इस हादसे में एक 20 वर्षीय लड़की की दबकर मौत हो गयी, जबकि कई मवेशियों के दबे होने की सूचना है. सूचना मिलने पर आपदा विभाग की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य मे जुटी हुई है.

री बारिश की वजह से मकान गिरा

जानकारी के अनुसार धौलादेवी ब्लॉक के जाजर में तेज बारिश से कमला देवी पत्नी देवी दत्त का मकान जमींदोज हो गया. जिसमें दबकर उनकी 20 वर्षीय पुत्री भावना जोशी की मौत हो गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त परिवार के अन्य सदस्य भी उसी मकान मैं मौजूद थे. उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. परिवार के सदस्य हेमादेवी, पत्नी मनोज जोशी,निर्मल पुत्र मनोज जोशी,चन्द्रशेशर पुत्र मनोज जोशी,पंकज पुत्र देवी दत्त जोशी घटना के बाद सुरक्षित स्थान पर पहुंचे.

20 साल की लड़की की दबकर मौत

पढ़ें- पुलिस ने लिए सिरदर्द बना अंतरराज्यीय गिरोह, छह शातिरों को किया गिरफ्तार

आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में एक गाय और एक बकरी भी दब कर मर चुकी हैं. स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया है. वहीं घटना के बाद से पूरा परिवार सहमा हुआ है. बता दें कि देवभूमि उत्तराखंड में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. बीते दिनों बारिश से प्रदेश में भारी जनहानि हुई है. वहीं बीते दिनों उत्तरकाशी की आपदा ने शासन-प्रशासन को हिला कर रख दिया था. जहां राहत और बचाव कार्य जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details