उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: होम क्वारंटाइन बुजुर्ग की मौत, दमा के थे मरीज

स्याल्दे विकासखंड के तलाई गांव में होम क्वारंटाइन बुजुर्ग की मौत हो गई है. बुजुर्ग काफी लंबे समय से दमा के मरीज थे.

Home quarantine person dies
होम क्वारंटाइन बुजुर्ग की मौत

By

Published : May 29, 2020, 8:56 PM IST

अल्मोड़ा: भिकियासैंण तहसील के स्याल्दे विकासखंड के तलाई गांव में होम क्वारंटाइन बुजुर्ग की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तेज खांसी और सांस लेने में हो रही दिक्कत के बाद परिजन उन्हें सीएचसी भिकियासैंण ले जा रहे थे. इसी दौरान उनकी मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक, वह काफी लंबे समय से दमा के मरीज थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना टेस्ट के लिए उनके सैंपल ले लिए हैं.

ये भी पढ़ें:लद्दाख में चीन-भारत तनाव के मुद्दे पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे सवाल

बताया जा रहा है कि 73 साल के बुजुर्ग दिल्ली से आंखों का ऑपरेशन कराकर 21 मई को तलाई गांव पहुंचे थे. इसी दौरान प्रशासन ने उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया था. देर रात खांसी और सांस लेने में हो रही दिक्कत के बाद परिजनों ने सीएचसी ले जाने लगे. उसी दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ पीयूष रंजन के मुताबिक, अभी उनकी मृत्यु के कारणों का पता नहीं चला है. कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details