देहरादून: रंगों के त्योहार होली की शुरुआत हो चुकी है. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में होली के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कहीं पर होली महोत्सव तो कहीं पर होली प्रतियोगिता समेत सांस्कृतिक जूलूस निकाले जा रहे हैं. कई जगहों पर होली की गीतों पर महिलाएं थिरकती हुई नजर आ रही हैं तो कहीं पर फूलों से होली भी खेली जा रही है. ऐसे में अभी भी देवभूमि होली के रंग में रंगने लगा है. इसी क्रम में राजधानी देहरादून में तीरथ सिंह रावत ने जीएमएस रोड स्थित चौधरी फार्म हाउस में भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. सीएम ने होली की बधाई व शुभकानाएं देते हुए कहा कि वैश्य समाज द्वारा हर वर्ष होली-मिलन का यह आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में सभी पर्वों को आपस में मिलजुलकर मनाये जाने की परम्परा रही है.
अल्मोड़ा के नंदादेवी मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय होली प्रतियोगिता का आयोजन
सांस्कृतिक नगर अल्मोड़ा में होली की धूम मची है. महिला कल्याण संस्था की ओर से अल्मोड़ा के नंदादेवी मंदिर के प्रांगण में दो दिवसीय होली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जिले और जिले के बाहर से आई महिला होल्यारों की टीमें प्रतियोगिता के माध्यम से होली का उत्सव मना रही हैं. होली उत्सव में आज दूसरे दिन रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाओं ने सिद्ध नौला से नंदा देवी मंदिर तक सांस्कृतिक जूलूस निकाला. जुलूस देखने के लिए जगह-जगह लोगों की भीड़ लगी रही. जुलूस में कोई महिला राधा के वेश में सजी थीं तो कहीं कुमाऊं बारात का नजारा देखने को मिला. आयोजकों ने बताया कि हल्द्वानी, नैनीताल, बागेश्वर समेत 6 टीमें इस होली प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पहुंची हैं.