अल्मोड़ा: कुमाऊं के लोगों के लिए राहत की खबर है. अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में भी अब कोरोना की जांच होगी. यहां हाईटेक लैब तैयार है. अभी एक दिन में 250 से 300 तक जांच करने का लक्ष्य रखा गया है. इस अत्याधुनिक लैब के शुरू होने से अब आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपलों को हल्द्वानी भी नहीं भेजना पड़ेगा. पहाड़ के लोगों को इससे काफी फायदा मिलेगा.
सफल रहा ट्रायल
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज द्वारा अगस्त से कोरोना जांच लैब बनाने का काम शुरू किया गया था. यहां पर अजीम जी प्रेम जी फाउंडेशन की ओर से कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर मशीन दी गई है. लैब तैयार होने के बाद मशीन लगाई गई. ट्रायल के लिए पीजीआई चंडीगढ़ से बीते दिनों 10 सैंपल जांच के लिए भेजे गए. इसकी रिपोर्ट सही आने पर अब लैब शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें:20 साल में 50,000 हेक्टेयर वन भूमि विभागों को आवंटित, पर्यावरणविद चिंतित
अब अल्मोड़ा में ही होगा RT PCR टेस्ट