सोमेश्वर: विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ा रहा है. कभी लो वोल्टेज से उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ती है तो कभी हाई वोल्टेज के कारण विद्युत संचालित उपकरणों के जलने से हजारों की चपत लगती है. पेड़ों की लापिंग नहीं होने और झूलते बिजली के तारों से उपभोक्ताओं को तमाम मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं. बीती रात चनौदा न्याय पंचायत के गुरुड़ा गांव में अचानक हाई वोल्टेज आने से दर्जनों ग्रामीणों के फ्रिज, टेलीविजन, रिसीवर, मोबाइल फोन, फोन चार्जर, एलईडी बल्ब, ट्यूब लाइट आदि विद्युत संचालित उपकरण जल गए.
ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग को कई बार लो वोल्टेज और हाई वोल्टेज की शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. गुरुवार की रात गुरुड़ा गांव के दीवान बोरा, जीवन सिंह बोरा, रतन सिंह, भीम सिंह बोरा, कुन्ती देवी, कुंवर सिंह बोरा, जीवन सिंह, प्रताप सिंह, किशन सिंह, गोपाल सिंह, कमला देवी, हेमा देवी के अलावा मल्लाखोली और बस्ती के अनेक लोगों के हजारों की कीमत के उपकरण जल गए. इससे उन्हें बहुत नुकसान हुआ है.