अल्मोड़ा:देवभूमि के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है. ऊंचाई वाले कई क्षेत्रों में जमकर हिमस्खलन हो रहा है. अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर, वृद्धजागेश्वर, स्याही देवी, मौरनौला, मोतियापाथर, शहरफाटक, मिरतोला , विनसर , लमगड़ा, पनुवनौला, आरतोला, गुरुड़ाबांज और रानीखेत के चौबटिया क्षेत्र में सुबह से जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
जागेश्वर धाम के साथ वृद्धजागेश्वर और झंटी टॅाप में सुबह से हो रही बर्फबारी के चलते यहां लगभग 5 इंच तक बर्फ की चादर बिछ गई है. लगातार हो रही बर्फबारी से भगवान शिव का धाम जागेश्वर ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. साथ ही आस-पास की चोटियां भी बर्फ से लकदक हो चुकी हैं. बर्फबारी से मंदिर का नजारा काफी खूबसूरत नजर आ रहा है. बर्फबारी से लकदक क्षेत्र पर्यटकों के लिए किसी जन्नत से कम नजर नहीं आ रहा है.