उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: बारिश ने बरपाया कहर, उफान पर नदी-नाले - heavy rain in almora

अल्मोड़ा के चौखुटिया क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, मूसलाधार बारिश को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में अलर्ट जारी है.

लगातार हो रही बारिश से उफान पर नदी नाले.

By

Published : Jul 11, 2019, 1:31 PM IST

अल्मोड़ा: लगातार बारिश से जहां पहाड़ों का हाल खस्ता हो गया है. वहीं, मैदानी क्षेत्रो में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. चौखुटिया अल्मोड़ा में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, मूसलाधार बारिश को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.

पढ़ें-कीचड़ भरे रास्ते में चलने को मजबूर लोग, अधिकारियों ने भी फेरा मुंह

दरअसल, चौखुटिया अल्मोड़ा क्षेत्र में बुधवार शाम 3:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक हुई लगातार बारिश के कराण क्षेत्र के नदी और गधेरों में उफान देखा गया. करुंगाड़ गधेरे में करीब चार से पांच ग्राम सभाओं की कृषि योग्य जमीन भू-कटाव के कारण बह गई. वहीं, अभी तक बारिश के कारण कोई जनहानि की सूचना नहीं है. लगातार हुई बारिश के कारण प्रशासन ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details