सोमेश्वर:गिरेछिना- बागेश्वर मोटर मार्ग में नाकोट के समीप पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के चलते सड़क पर भारी बोल्डर गिरे हुए हैं. ऐसे में राहगीर जान जोखिम में डालकर सड़क से आवाजाही करने को मजबूर हैं. वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन को इस मार्ग को आवाजाही के लिए जल्द दुरुस्त करने की मांग की है.
बता दें कि पिछले दिनों हुई भारी बरसात के कारण गिरेछीना-बागेश्वर मोटर मार्ग में नाकोट गांव के समीप सड़क के ऊपर लगभग 50 मीटर क्षेत्र में भारी भूस्खलन होने से सड़क में मलबा गिरा हुआ है. वहीं, बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से इस सड़क से आवाजाही करना खतरनाक हो गया है. सड़क किनारे की रेलिंग भी बोल्डरों के गिरने से ध्वस्त हो चुकी है. वहीं, राहगीर अपनी जान खतरे में डालकर इस मार्ग पर आवाजाही कर रहे हैं. जबकि, इस कई दोपहिया वाहन चालक इस मार्ग पर चोटिल भी हो चुके हैं.