उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: पर्यटकों से गुलजार होने लगी पहाड़ की वादियां, विभिन्न राज्यों से पहुंचे रहे पर्यटक

उत्तराखंड सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अन्य राज्यों को उत्तराखंड घूमने आने की अनुमति दे दी है. जिसके बाद अल्मोड़ा में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली.

पर्यटकों से गुलजार अल्मोड़ा
पर्यटकों से गुलजार अल्मोड़ा

By

Published : Oct 7, 2020, 2:15 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 3:49 PM IST

अल्मोड़ा:सरकार के नई गाइड लाइन जारी करने बाद लंबे समय से पर्यटकों के अभाव में सूनी पड़ी पहाड़ की वादियां अब पर्यटकों से गुलजार होने लगी हैं. देश के विभिन्न हिस्सों से अब पर्यटक पहाड़ों की सैर करने पहुंचने लगे हैं. जिससे पर्यटन व्यवसाइयों को भी राहत मिल रही है. अल्मोड़ा जिले के अधिकांश होटल, गेस्ट हाउस, होम स्टे पर्यटकों से भरने लगे हैं.

अल्मोड़ा जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि सरकार के नई गाइड लाइन के मुताबिक अब पर्यटकों को उत्तराखंड आने की छूट मिल चुकी है. जिसके बाद अल्मोड़ा में पर्यटकों की आमद होने लगी है. अल्मोड़ा पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण स्थल माना जाता है, इसलिए जिले के विभिन्न हिस्सों से यहां लोग पहुंचने लगे हैं. उन्होंने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए जिले की सीमाओं में पर्यटक सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं.

पर्यटकों से गुलजार होने लगी पहाड़ की वादियां.

पढ़ें-छात्रवृत्ति घोटाला: आरोपित संयुक्त निदेशक के खिलाफ आरोप पत्र जारी

जिले में लोधिया, भुजान, मोहान, मोतियापाथर इन चार सीमाओं पर पूरी तरह थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. वहीं, यहां पर पर्यटन सहायता केंद्र भी स्थापित किए गए हैं. सहायता केंद्र में पर्यटकों की दिक्कतों को दूर करने का काम किया जा रहा है. महानगरों से कोरोनाकाल में आने वाले पर्यटक यहां रहकर वर्क फ्रॉम होम की सुविधा भी ले सकते हैं.

Last Updated : Oct 7, 2020, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details