अल्मोड़ा: कोरोना काल में कोरोना मरीजों की सेवा के लिए सरकार की ओर से तैनात किए गए कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दिए जाने से उनमें रोष है. सोमवार को इन कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में धरना दिया और विरोध में नारे लगाए. उन्होंने चिकित्सालयों में रिक्त पदों पर उन्हें समायोजित करने की मांग की.
कोरोना काल में वर्ष 2020 में जिले भर के अस्पतालों में 48 कर्मचारियों को कोरोना मरीजों की सेवा के लिए नियुक्त किया गया था. जिसमें शासन स्तर से वॉर्ड ब्वॉय, पर्यावरण मित्र, डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा ऑक्सीजन प्लांट टेक्निशयन आदि कर्मचारी रखे गए थे. इन सभी कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई. जिसके बाद कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो अक्टूबर 2022 में शासन स्तर से इनका कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ाया दिया गया.
ये भी पढ़ें: Almora के फलसीमा गांव में दिल्ली के दो लोगों ने खरीदी जमीन, ग्रामीणों ने फूंका पुतला