उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फसलों की कटाई शुरू, अच्छी पैदावार की उम्मीद से किसान खुश - धान की कटाई शुरू

अल्मोड़ा में इन दिनों खरीफ की फसलों की कटाई शुरू कर दी गई है. इस साल हुई अच्छी बारिश की वजह से खरीफ की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है जिसे लेकर किसानों में खुशी देखने को मिल रही है.

almora
किसानों को अच्छे पैदावार की उम्मीद

By

Published : Sep 19, 2020, 9:50 AM IST

अल्मोड़ा: जिले में खरीफ की फसलों की कटाई शुरू हो गयी है. इन दिनों किसान धान की फसल की कटाई व मड़ाई के कार्य में जुटे हुए हैं. वहीं, इस बार बाहर से आए प्रवासी भी खेती के कार्य में जुटे हुए हैं, जिससे इस साल खरीफ की फसलों की पैदावार अच्छी होने की उम्मीद है.

पढ़ें-मटर की खेती से आत्मनिर्भर होंगे किसान, बीज में मिलेगी 50% सब्सिडी

अल्मोड़ा जिले की मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि इस बार मौसम खरीफ के फसलों के लिए अनुकूल रहा. जिले में इस बार बारिश अच्छी मात्रा में होने से खेती-किसानी को काफी लाभ पहुंचा है. उन्होंने बताया कि जिले में इस बार 77,765 हेक्टेयर पर खरीफ की फसल बोई गई थी. इसमें से लगभग 19 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल पर धान की फसल बोई गयी थी. उन्होंने बताया कि धान की फसल की कटाई व मड़ाई का सीजन शुरू हो गया है. इसके लिए किसानों से अपील है कि वह कोविड के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ व मास्क पहनकर खेती के कार्यों को निपटायें.

वहीं, किसानों का कहना है कि इस बार बारिश अच्छी मात्रा में होने के कारण धान की फसल भी अच्छी हुई है. अब कटाई शुरू हो चुकी है, लेकिन अब बारिश होने से धान कटाई में व्यवधान पैदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details