उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा ने चखा पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद, भोजन के साथ की कई मुद्दों पर चर्चा

हरीश रावत ने अल्मोड़ा जिला पंचायत में मिली जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि कांग्रेस की जीत ने यह सिद्ध कर दिया कि अल्मोड़ा कांग्रेस का मायका है. वहीं, पिथौरागढ़ उप चुनाव पर जीत का दावा करते हुए हरदा ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए वहां पर कांग्रेस का जीतना जरूरी है.

harish rawat

By

Published : Nov 17, 2019, 10:55 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 11:55 PM IST

अल्मोड़ाः पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रविवार को अल्मोड़ा दौरे पर पहुंचे. जहां पर हरदा ने पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लिया. साथ ही भोजन के जायका लेने के दौरान ही उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा कांग्रेस का मायका है. जिला पंचायत में मिली जीत से कांग्रेस को संजीवनी मिली है.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चखा पहाड़ी व्यजनों का स्वाद.

अल्मोड़ा दौरे पर पहुंचे हरीश रावत ने भांग की चटनी, मंडुवे की रोटी, भट्ट की चुटकाणी, भट्ट के डुबके, पहाड़ी रायता, लाई की सब्जी, गढ़ेरी की सब्जी, गहत की दाल समेत कई पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत में मिली जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि अल्मोड़ा में कांग्रेस की जीत ने यह सिद्ध कर दिया कि अल्मोड़ा कांग्रेस का मायका है.

ये भी पढ़ेंःहरक सिंह बोले- प्रदेश के नेताओं को पीएम मोदी के कार्यों से मिली जीत

वहीं, पिथौरागढ़ उप चुनाव पर जीत का दावा करते हुए हरदा ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए वहां पर कांग्रेस का जीतना जरूरी है. साथ ही गैरसैंण पर बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता गैरसैंण में राजधानी बनाना चाहती है या नहीं ये समझ में नहीं आता है.

साथ ही गैरसैंण में राजधानी नहीं बनाए जाने के लिए 2017 विधानसभा चुनाव को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने गैरसैंण में राजधानी बनाने के अवसर को गवां दिया है. जब भी उन्होंने गैरसैंण मुद्दे को रास्ते में लाने की कोशिश की है, तभी उत्तराखंड के लोगों ने उनकी धारा मोड़ी है.

Last Updated : Nov 17, 2019, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details