अल्मोड़ाः विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में सीबीआई की ओर से सख्त रुख अपनाने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत का बयान सामने आया है. हरीश रावत का कहना है कि मोदी सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को काबू में करने की कोशिश कर रही है. साथ ही हरदा ने इसे नया मॉडल बताया है.
अल्मोड़ा के सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. हरदा ने कहा कि मोदी सरकार के पास इस समय तीन अस्त्र हैं. पहला अस्त्र वोटिंग मशीन, दूसरा अस्त्र पाकिस्तान मैजिक और तीसरा अस्त्र जांच एजेंसियों का है. साथ ही कहा कि कोई भी विपक्ष का नेता मोदी सरकार के काबू में नहीं आता है तो उनके खिलाफ सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स आदि जांच एजेंसियों को लगाया जा रहा है.