अल्मोड़ा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत और पीसीसी चीफ गणेश गोदियाल ने अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता कर आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया है. हरीश रावत ने कहा कि आपदा के बाद उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एक बार फिर से तैयारियों में जुट गई है. उन्होंने कहा कि 32 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस परिवर्तन यात्रा कर चुकी है. जबकि अब कांग्रेस प्रदेश के सभी 70 विधानसभा सीटों पर परिवर्तन यात्रा करेगी. वहीं, रावत ने कहा कि विधानसभा में जीतने वाले युवा और महिला उम्मीदवारों को टिकट दिए जाएंगे.
हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस अब राजनीतिक गतिविधियां फिर शुरू करने जा रही है. इसमें पूर्व सैनिकों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं, पीसीसी चीफ गणेश गोदियाल ने एक बार फिर बीजेपी में सेंधमारी का शिगूफा छोड़ा है.
वाओं और महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेस. गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल और बीजेपी के अन्य विधायक लगातार कांग्रेस के संपर्क में हैं. मुश्किल समय में कांग्रेस का साथ देने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हितों को देखते हुए कांग्रेस अंतिम निर्णय लेगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में एक और घोटाला! चकबंदी विभाग में सात दिन में 7 करोड़ का 'खेला'
पूर्व सीएम हरीश रावत ने भारी बारिश से हुए नुकसान पर राज्य सरकार को आपदा के स्थानीय मानकों पर सुधार करने की मांग की है. हरीश रावत ने कहा कि केंद्र से मदद लिए बिना राज्य सरकार 500 से 700 करोड़ में आपदा पीड़ितों की मदद कर सकती है. बारिश से नुकसान हुए लोगों को फौरी तौर पर सहायता देने की बात कही. वहीं, रावत ने कहा कि राज्य सरकार आपदा पीड़ितों को आर्थिक सहायता दे और उसके बाद आपदा आपदा के स्थानीय मानकों पर संसोधन कर पीड़ितों को राहत पहुंचाने का काम करे.