उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व CM हरीश रावत ने चौखुटिया और मासी का किया दौरा, कार्यकर्ताओं में भरा जोश

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चौखुटिया और मासी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा.

almora
हरदा ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

By

Published : Jan 14, 2021, 8:07 AM IST

अल्मोड़ा: पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने चौखुटिया और मासी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर पार्टी को जीत दिलाने को कहा.

इस मौके पर चौखुटिया में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, कि भाजपा के शासनकाल में विकास का पहिया पूरी तरह से जाम हो गया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जन समस्याओं को सुनने और उनका निराकरण करने को कहा. इसके अलावा उन्होंने जनता का सहयोग करने के साथ ही चुनावी लड़ाई के लिए तैयार रहने को कहा.

ये भी पढ़ें: मकर संक्रांति: गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ की श्रद्धालुओं से अपील, कहा- बेझिझक आएं और स्नान करें

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में काफी विकास कार्य हुए हैं, लेकिन भाजपा सरकार विकास के मायने ही भूल गई है. इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल मासीवाल ने की. वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने मासी में वरिष्ठ नागरिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details