उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा बोले- तोड़ने की हो रही साजिश, पर कोई हमें तोड़ नहीं सकता

स्टिंग मामले की जांच हाई कोर्ट को सौंपने को लेकर हरीश रावत ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि न्यायपालिका से फिर न्याय मिलेगा. हरीश रावत ने कहा कि वे किसी भी तरह की जांच में पूरी तरह सहयोग करने के लिए तैयार हैं.

स्टिंग मामले को लेकर हरदा ने केंद्र सरकार पर साधा निशान

By

Published : Aug 26, 2019, 4:37 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 7:47 PM IST

अल्मोड़ा:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में स्टिंग को लेकर सीबीआई जांच को फेस कर रहे हैं. जिसे लेकर हरीश रावत का ताजा बयान सामने आया है. स्टिंग मामले की जांच सीबीआई द्वारा हाई कोर्ट को सौंपने को लेकर हरीश रावत ने कहा कि हमें देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. हरदा ने कहा सरकार किसी भी माध्यम से जो भी चाहे जांच करवा सकती है. हरीश रावत ने कहा कि वे किसी भी तरह की जांच में पूरी तरह सहयोग करने के लिए तैयार हैं.

स्टिंग मामले को लेकर हरदा ने केंद्र सरकार पर साधा निशान

सोमवार को अल्मोड़ा पहुंचे हरीश रावत ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि जब हमारी सरकार बर्खास्त की गई थी तब भी न्याय पालिका ने हमारे साथ न्याय किया था. तब न्याय पालिका ने ऐतिहासिक निर्णय के माध्यम से सरकार और मुख्यमंत्री दोनों को पुर्नस्थापित किया था, जोकि देश के लोकतंत्र में एक बड़ी मिसाल बन गई थी. मामले की जांच सीबीआई द्वारा हाई कोर्ट को सौंपने पर हरीश रावत ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि न्याय पालिका से दुबारा न्याय मिलेगा.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने आप को उत्तराखंडी बताते हुए केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लिया. हरदा ने कहा कि हम समय के साथ घिस सकते हैं, लेकिन कोई हमें तोड़ नहीं सकता. हरदा ने कहा अगर मोदी सरकार ये सोचती है कि सीबीआई या अन्य कोई जांच हमें तोड़ देगी तो ये कभी संभव नहीं है. हरीश रावत ने कहा कि सरकार हमें नष्ट कर सकती है लेकिन तोड़ नहीं सकती.

पढ़ें-हरदा ने मोदी सरकार को बताया नए मॉडल का अंग्रेज, कहा- '3 अस्त्रों' से डराया जा रहा विपक्ष को

बता दें कि इन दिनों हरीश रावत विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में हुए स्टिंग को लेकर सीबीआई की जांच का सामना कर रहे हैं. ये मामला हाई कोर्ट में है और 20 सितंबर को इसकी सुनवाई होनी है. ऐसे में इससे पहले ही हरीश रावत ने तमाम संभावनाओं को लेकर अपनी बात रख रहे हैं.

Last Updated : Aug 26, 2019, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details