अल्मोड़ा:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में स्टिंग को लेकर सीबीआई जांच को फेस कर रहे हैं. जिसे लेकर हरीश रावत का ताजा बयान सामने आया है. स्टिंग मामले की जांच सीबीआई द्वारा हाई कोर्ट को सौंपने को लेकर हरीश रावत ने कहा कि हमें देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. हरदा ने कहा सरकार किसी भी माध्यम से जो भी चाहे जांच करवा सकती है. हरीश रावत ने कहा कि वे किसी भी तरह की जांच में पूरी तरह सहयोग करने के लिए तैयार हैं.
सोमवार को अल्मोड़ा पहुंचे हरीश रावत ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि जब हमारी सरकार बर्खास्त की गई थी तब भी न्याय पालिका ने हमारे साथ न्याय किया था. तब न्याय पालिका ने ऐतिहासिक निर्णय के माध्यम से सरकार और मुख्यमंत्री दोनों को पुर्नस्थापित किया था, जोकि देश के लोकतंत्र में एक बड़ी मिसाल बन गई थी. मामले की जांच सीबीआई द्वारा हाई कोर्ट को सौंपने पर हरीश रावत ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि न्याय पालिका से दुबारा न्याय मिलेगा.