अल्मोड़ा:प्रभारी मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बुधवार को जिला योजना की बैठक ली. साल 2019-20 की जिला योजना बैठक में करीब 45 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया. इस दौरान प्रभारी मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि अल्मोड़ा जिले में अधिक पलायन हो रहा है. जिसे रोकने के लिए विशेष कार्य योजना बनानी होगी.
बैठक में हरक सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद अल्मोड़ा में विकास के लिए स्वीकृत धनराशि का सदुपयोग होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सिंचाई, पर्यटन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी वर्तमान वित्तीय वर्ष में रखी गई योजनाओं के लिए दोबारा से विधायक, ब्लॉक प्रमुख व जिला योजना समिति के अन्य सदस्यों के साथ बैठक कर सभी की सहमति से योजनाओं को प्रस्तावित करेंगे. साथ ही कहा कि पलायन रोकने के लिए जिला योजना में पेयजल, उद्यान, शिक्षा ओर पर्यटन को प्राथमिकता दी गयी है.