उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में हरक सिंह रावत ने माउंटेन बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आज अल्मोड़ा में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने माउंटेन बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सर्किट हाउस से शुरू हुई रैली शीतलाखेत तक जाएगी.

mountain-bike-rally-in-almora
अल्मोड़ा में बाइक रैली.

By

Published : Nov 9, 2020, 2:14 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 2:27 PM IST

अल्मोड़ा:कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने सर्किट हाउस से शीतलाखेत तक माउंटेन साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद मंत्री ने नगर के रैमजे इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. कार्यक्रम का मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया.

अल्मोड़ा में बाइक रैली.

इस मौके पर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, एसएसपी पीएन मीणा, बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि रौतेला समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.राज्य स्थापना दिवस की जनपद वासियों को बधाई देते हुए अल्मोड़ा जिले के प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि इन 20 सालों में प्रदेश ने काफी उन्नति की है. लेकिन अभी भी प्रदेश में बेरोजगारी समेत कई चुनौतियां खड़ी हैं.

यह भी पढे़ं-संघर्ष और शहादत की कहानी, कब बनेगा 'सपनों का उत्तराखंड'?

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से भी इस प्रदेश के युवाओं को अपनी नौकरी खोनी पड़ी. लेकिन इस पहाड़ी प्रदेश की खेती, बागवानी से अब युवा तरक्की की राह खोज रहे हैं. सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार दिलाने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित की गयी हैं. सरकार सब्सिडी में युवाओं को लोन दिलाकर रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है.

Last Updated : Nov 9, 2020, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details