अल्मोड़ा: ताम्र नगरी अल्मोड़ा में हस्त निर्मित ताबे के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए ताम्र हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. ताम्र हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे ने किया. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने हस्त निर्मित ताम्र उत्पादों का निरीक्षण किया. भारत सरकार की पहल पर आयोजित यह ताम्र हस्तशिल्प प्रदर्शनी सात दिनों तक चलेगी. जिसमें स्थानीय हस्त शिल्पियों के उत्पाद को बाजार मिल रहा है.
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा यह एक सराहनीय प्रयास है. इससे स्थानीय ताम्र शिल्प में कार्य करने वाले उद्यमियों को लाभ मिलेगा. मुख्य विकास अधिकारी ने कहा अल्मोड़ा ताम्र उद्योग के नाम से विख्यात है. इस प्रकार के आयोजन से इस उद्योग को आगे बढ़ाने में लाभ प्राप्त होगा. इससे उद्यमियों को बेहतर दाम मिलेगा. उन्होंने कहा यह अल्मोड़ा के लिए एक अभिनव प्रयास है. यह प्रदर्शनी आगामी 13 अप्रैल तक चलेगी.