उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: गुलदार ने वृद्धा को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत का माहौल

अल्मोड़ा जनपद के पेटशाल क्षेत्र स्थित उडल गांव में 70 वर्षीय आनंदी देवी को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया. शव जंगल से बरामद हुआ. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.

By

Published : Jul 9, 2020, 8:28 AM IST

uttarakhand
गुलदार ने वृद्ध महिला को बनाया निवाला

अल्मोड़ा: क्षेत्र में गुलदारों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जनपद के पेटशाल क्षेत्र में एक वृद्ध महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया. महिला का शव जंगल में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. इससे ग्रामीणों में आक्रोश के साथ दहशत का माहौल है. आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी इसी क्षेत्र में ढाई साल के मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था.

जानकारी के अनुसार पेटशाल क्षेत्र के गांव में आनंदी देवी 70 वर्षीय का शव जंगल से बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि आनंदी देवी अपने घर में अकेली रहती थी. मंगलवार देर शाम को वह घर से बाहर गयी, लेकिन वापस नहीं लौटी. इसके बाद पड़ोसियों द्वारा उनकी खोजबीन की गई. काफी खोजबीन के बाद शव जंगल से बरामद हुआ. बता दें कि बीते रविवार को इसी क्षेत्र के 200 मीटर की दूरी में स्थित उडल गांव में एक ढाई साल के मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था.

ये भी पढ़ें:बारात में आई बाधा, मैदान में 'मोर्चा' संभाले दूल्हे राजा

अल्मोड़ा वन प्रभाग के डीएफओ महातिम यादव ने बताया कि पेटशाल क्षेत्र के उडल गांव में विगत दिनों एक ढाई साल के बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था. वहीं, इसी क्षेत्र में एक वृद्ध महिला को गुलदार ने फिर से निवाला बनाया है. उन्होंने कहा कि गुलदार को यहां आदमखोर घोषित किया गया है. वहीं, गुलदार को मारने के लिए बिजनौर से शिकारी बुलाये गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details