अल्मोड़ा: भिकियासैंण तहसील के बाड़ीकोट गांव में देर शाम को बच्चों के साथ खेल रही एक सात वर्षीय मासूम बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बनाया. मासूम का शव क्षत-विक्षत हालत में झाड़ियों से बरामद हुआ. फिलहाल, मासूम के शव को सीएचसी भिकियासैंण में रखा गया है. पंचनामे और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार भिकियासैंण तहसील के बाड़ीकोट गांव के रहने वाले गिरीश सिंह की सात वर्षीय बेटी दिव्या देर शाम को अपने दोस्तों के साथ गांव के बीच एक मैदान में खेल रही थी. तभी अचानक उस पर गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार मासूम दिव्या को उठाकर जंगल में ले गया. दिव्या के साथ खेल रहे बच्चों की चीख पुकार के बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे.
पढ़ें-ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय की विजिटर नामित हुई प्रो. मंजुला राणा