उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: भिकियासैंण में सात साल की मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला - Guldar attacked innocent in Badikot

अल्मोड़ा के भिकियासैंण में सात साल की मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बनाया.

guldar-attacked-innocent-in-badikot-village
भिकियासैंण में सात साल की मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला

By

Published : Sep 19, 2020, 10:00 PM IST

अल्मोड़ा: भिकियासैंण तहसील के बाड़ीकोट गांव में देर शाम को बच्चों के साथ खेल रही एक सात वर्षीय मासूम बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बनाया. मासूम का शव क्षत-विक्षत हालत में झाड़ियों से बरामद हुआ. फिलहाल, मासूम के शव को सीएचसी भिकियासैंण में रखा गया है. पंचनामे और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार भिकियासैंण तहसील के बाड़ीकोट गांव के रहने वाले गिरीश सिंह की सात वर्षीय बेटी दिव्या देर शाम को अपने दोस्तों के साथ गांव के बीच एक मैदान में खेल रही थी. तभी अचानक उस पर गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार मासूम दिव्या को उठाकर जंगल में ले गया. दिव्या के साथ खेल रहे बच्चों की चीख पुकार के बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे.

पढ़ें-ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय की विजिटर नामित हुई प्रो. मंजुला राणा

घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम राहुल शाह, नायब तहसीलदार हेमंत मेहरा अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद मासूम की खोजबीन शुरू की गई. करीब एक घंटे के बाद दिव्या का शव क्षत-विक्षत हालत में गांव से करीब बीस मीटर दूर झाड़ियों में मिला.

पढ़ें-तिब्बत के साथ कैसा रहा चीन का सलूक, सुनें शरणार्थियों की जुबानी

एसडीएम ने बताया कि फिलहाल दिव्या के शव को फिलहाल सीएचसी भिकियासैंण में रखा जाएगा. पंचनामे और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. हादसे की सूचना के बाद वन संरक्षक कुमाऊं ने अधिकारियों को क्षेत्र में कॉबिंग के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details