सोमेश्वर: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रिश्ते में पीड़़िता के दादा और ताऊ लगते हैं. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. मामला अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर थाना क्षेत्र का है.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि गांव के ही रहने वाले दो लोगों ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ गलत काम किया है. दोनों रिश्ते में पीड़िता के दादा और ताऊ लगते हैं. पुलिस भी मामले की गंभीरता को देखेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तुरंत एक टीम का गठन किया.
पढ़ें-रुड़की मां-बेटी गैंगरेप: एक सुराग से पांचों आरोपियों तक पहुंची पुलिस, BKU टिकैत गुट का मंडल महासचिव भी शामिल