उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अच्छी पहल: सोमेश्वर में ग्राम प्रहरी करेंगे अकेले रहने वाले बुजुर्गों की देखभाल

सोमेश्वर पुलिस ने एक अच्छी पहल शुरू की है. यहां ग्राम प्रहरी घरों में अकेले रह रहे बुजुर्गों का हालचाल जानेंगे. जिन घरों के लोग बाहर रहते हैं प्रहरी उन घरों की भी देखभाल करेंगे.

सोमेश्वर
सोमेश्वर

By

Published : Dec 3, 2020, 8:26 AM IST

सोमेश्वर: पुलिस थाने में ग्राम प्रहरियों की एक गोष्ठी आयोजित की गई. इसमें थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रहरियों को गांव में अकेले रहने वाले बुजुर्ग दंपतियों का हालचाल पूछने के निर्देश दिए. इसके साथ ही ताले लगे हुए मकानों की देखरेख करने के निर्देश भी दिए. गांव में घटित होने वाली प्रत्येक घटना की जानकारी पुलिस को देने को भी कहा गया.

गोष्ठी में उपस्थित समस्त ग्राम चौकीदारों को उनके कर्तव्य से अवगत कराया गया. उनसे गांव में घटित होने वाली समस्त छोटी-बड़ी घटनाओं के सम्बन्ध में सूचना थाने को देने एवं गांव में चल रहे समस्त प्रकार के आपसी विवादों एवं झगड़ों की सूचना पुलिस को देने के निर्देश दिए गए.

पढ़ें-प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बढ़ेगी ठंड, रहिये तैयार

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने ग्राम प्रहरियों से गांव में बंद पड़े हुए मकानों की देखरेख करने और अकेले रहने वाले बुजुर्ग दंपतियों का समय-समय पर हालचाल पूछने के निर्देश दिए. घूमने वाले संदिग्ध लोगों व गांव में रहने वाले बाहरी मजदूरों की सूचना भी तत्काल थाना पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया.

ग्राम प्रहरियों को अपना आचरण सही रखने तथा किसी भी आपराधिक गतिविधि एवं अवैध कारोबार से सम्बन्ध नहीं रखने के लिए निर्देशित किया गया. सख्त हिदायत भी दी गयी कि यदि कोई ग्राम चौकीदार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया जायेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्हें पद से भी हटाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details