सोमेश्वर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 21 दिन के लिए लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों को प्रशासन, व्यापारी और सामाजिक संस्थाओं द्वारा राशन सामाग्री बांटी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ गांव की प्रधान रेखा देवी अपने संसाधनों से मास्क सिलाई कर लोगों में बांट रही हैं.
ग्राम प्रधान खुद बना रहीं मास्क. ये भी पढ़ें:गीत संगीत के जरिए अल्मोड़ा पुलिस ने लोगों को किया जागरूक
प्रशासन और समाजसेवी संस्थाओं द्वारा गरीब और असहाय लोगों को सोमेश्वर कोतवाली में खाद्य सामग्री और जरूरी सामान वितरित किया गया.
वहीं, डॉनी गांव की महिला ग्राम प्रधान मास्क की सिलाई कर अपने गांव को कोरोना से बचाने की मुहिम में जुटी हैं. क्षेत्र में गुरुवार को व्यापारियों और समाज सेवी राजेन्द्र गिरी और सांसद प्रतिनिधि चन्दन बिष्ट ने 25 गरीब मजदूरों को एक-एक हजार की खाद्य सामग्री के थैले बांटे. वहीं, क्षेत्र की कोतवाली में एसओ रमेश बोहरा ने क्षेत्र के अनेक व्यापारियों, ठेकेदारों आदि के सहयोग से कई दिहाड़ी मजदूरों को आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की.