उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाना जनता के साथ धोखा: गोविंद सिंह कुंजवाल - Garsain

प्रदेश सरकार की तरफ से गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने के मामले को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने जनता के साथ धोखा करार दिया है.

Almora
गोविंद सिंह कुंजवाल ने सरकार पर लगाए आरोप

By

Published : Jun 9, 2020, 9:06 PM IST

अल्मोड़ा: प्रदेश सरकार की तरफ से गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने के मामले को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने जनता के साथ धोखा करार दिया है, उन्होंने कहा कि इसका परिणाम बीजेपी सरकार को 2022 में भुगतना पड़ेगा.

अल्मोड़ा पहुंचे गोविंद सिंह कुंजवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि विगत 20 सालों से प्रदेश की स्थायी राजधानी कहां होगी यह अभी तक निश्चित नहीं हो पायी है. वर्तमान में राज्य सरकार बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे पाई, विकास के काम ठप्प पड़े हैं. पूरे प्रदेश की जनता आज सरकार की नाकामियों से परेशान है. इस माहौल में अब सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए अब ग्रीष्मकालीन राजधानी का राग छेड़कर जनता को ठगने का काम कर रही है.

गोविंद सिंह कुंजवाल ने बताया जनता के साथ छलावा.

पढ़े-IMA के इतिहास में जुड़ेगा नया अध्याय, अंतिम पग के साथ पहले 'पग' की शुरुआत

वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की इन नाकामियों का जवाब जनता 2022 में देगी, साथ ही कुंजवाल ने कहा कि 2022 में कांग्रेस सत्ता में आने के बाद गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details