अल्मोड़ा: प्रदेश सरकार की तरफ से गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने के मामले को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने जनता के साथ धोखा करार दिया है, उन्होंने कहा कि इसका परिणाम बीजेपी सरकार को 2022 में भुगतना पड़ेगा.
अल्मोड़ा पहुंचे गोविंद सिंह कुंजवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि विगत 20 सालों से प्रदेश की स्थायी राजधानी कहां होगी यह अभी तक निश्चित नहीं हो पायी है. वर्तमान में राज्य सरकार बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे पाई, विकास के काम ठप्प पड़े हैं. पूरे प्रदेश की जनता आज सरकार की नाकामियों से परेशान है. इस माहौल में अब सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए अब ग्रीष्मकालीन राजधानी का राग छेड़कर जनता को ठगने का काम कर रही है.