उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैंची धाम पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, नीम करौली बाबा का लिया आशीर्वाद

सोमवार को परिवार समेत नीम करौली बाबा आश्रम पहुंचीं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि महाराज धर्मनारायण ब्रज क्षेत्र के ही हैं. पहले वो भी उनसे मिलकर आशीर्वाद लिया करती थीं. उन्होंने बताया कि नीम करौली महाराज की पहले से ही भक्त रहीं है, वो 30 साल पहले कैंची धाम आईं थीं.

काकड़ीघाट स्थित नीम करौली बाबा के आश्रम पहुंचीं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य.

By

Published : May 27, 2019, 5:26 PM IST

अल्मोड़ाःराज्यपाल बेबी रानी मौर्य सपरिवार काकड़ीघाट स्थित नीम करौली बाबा के आश्रम पहुंची. जहां पर राज्यपाल ने नींम करौली बाबा के बेटे बाबा धर्मनारायण से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया. इस दौरान राज्यपाल ने भागवत कथा में भी शिरकत की. जिसके बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कैंची धाम के लिए रवाना हुईं.

काकड़ीघाट स्थित नीम करौली बाबा के आश्रम पहुंचीं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य.


सोमवार को परिवार समेत नीम करौली बाबा आश्रम पहुंचीं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि महाराज धर्मनारायण ब्रज क्षेत्र के ही हैं. पहले वो भी उनसे मिलकर आशीर्वाद लिया करती थीं. उन्होंने बताया कि नीम करौली महाराज की पहले से ही भक्त रहीं है, वो 30 साल पहले कैंची धाम आईं थीं. आज फिर एक बार उन्हें दोबारा यहां आने का मौका मिला है. साथ ही कहा कि मन की शांति और किसी अच्छे कार्य के लिए संत महात्माओं का आशीर्वाद लेना जरूरी होता है.

ये भी पढ़ेंः'बुरे तरीके से हारने पर हरीश रावत को याद आए बाबा केदारनाथ'


राज्यपाल मौर्य ने कहा कि इस तरह के स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित करने के प्रयास किये जाने चाहिए. वहीं, आश्रम में पानी की समस्या पर बोलते हुए कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा. इसके लिए डीएम को निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details