अल्मोड़ा: वनों में आग लगाने वालों को अब खैर नहीं, राज्य सरकार जल्द ही जंगलों में आग लगाने वाले अराजक तत्वों को जेल भेजने के लिए कानून बना सकती है. सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के बाद डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने जंगलों में आग लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
अब जंगलों में आग लगाने वालों की खैर नहीं, सरकार करेगी कड़ी कार्रवाई - उत्तराखंड की खबरें
जिले में रविवार को पौधारोपण के एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने जंगलों में आग लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जंगलों में आग लगनो से पेड़-पौंधों को नुकसान पहुंच रहा है.
रविवार को अल्मोड़ा में पौधारोपण के एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने जंगलों में आग लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रदेश की रावत सरकार ने कोसी पुनर्जन्म के साथ जंगलों को हरा-भरा करने की मुहिम छेड़ी है. कुछ अराजक तत्व जंगलों में आग लगा कर पेड़-पौंधों को नुकसान पहुंचा रहें हैं.
डिप्टी स्पीकर रघुनाथ चैहान ने कहा कि जंगलों में आग लगाने वाले अराजक तत्वों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आने वाले समय में कानून को सख्त करने की लिए जेल के प्रावधान की मांग रखी जाएगी. आग लगाने वाले लोगों को कम से कम तीन माह की सजा होनी चाहिए. इसके लिए सरकार जल्द कानून बना सकती है.