उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भिकियासैंण में GPWO का धरना 17वें दिन भी जारी, इन मांगों को लेकर है आंदोलन - पेंशनर्स से गोल्डन कार्ड के नाम पर वसूली

भिकियासैंण में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का अनिश्चितकालीन धरना जारी है. आज उनके आंदोलन को 17 दिन पूरे हो गए हैं. पेंशनर्स गोल्डन कार्ड के नाम पर वसूली समेत अन्य मांगों को लेकर मुखर हैं. उनके आंदोलन को विधायक करन माहरा का भी समर्थन मिला है.

pensioners strike
पेंशनर्स का धरना

By

Published : Sep 10, 2021, 5:19 PM IST

अल्मोड़ाः गोल्डन कार्ड में विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का धरना सत्रहवें दिन भी जारी रहा. आज भी भिकियासैंण विकासखंड के पेंशनर्स ने धरना दिया. उनके आंदोलन को रानीखेत विधायक करन माहरा ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया. आंदोलनकारी पेंशनर्स का कहना है कि उनकी सहमति के बिना गोल्डन कार्ड के नाम पर वसूली की जा रही है, जिसे लेकर पेंशनर्स में आक्रोश है.

पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन से जुड़े देव सिंह घुगत्याल, सोबन सिंह मावड़ी, बीडी सती, गंगा दत्त जोशी आदि पेंशनर्स ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि पेंशनर्स की सहमति के बिना ही कैशलेस उपचार का सब्जबाग दिखाकर जनवरी 2021 से उनके खाते से 250 से लेकर 1,000 रुपये की जबरन कटौती की जा रही है. जबकि, गोल्डन कार्ड से किसी को लाभ नहीं मिल रहा है.

पेंशनर्स का धरना.

ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर यमुनोत्री कूच, पुरोहितों को गोपालमणि का समर्थन

उनका कहना है कि जब तक सरकार कटौती बंद नहीं करती है. साथ ही काटी गई राशि को मय ब्याज वापस नहीं करती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. बैठक को आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पेंशनर्स के धरने को पूरे सत्रह दिन हो गए हैं, लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. उन्होंने सरकार को इस आंदोलन को हल्के में न लेने की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ेंःपेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन का धरना तीसरे दिन भी जारी, ये हैं मांगें

वहीं, विधायक करन माहरा ने कहा कि पेंशनर्स की मौजूदा समस्या को उन्होंने मार्च में हुए विधानसभा सत्र में उठाया था. उन्होंने पेंशनर्स के धरने का समर्थन करते हुए कहा आज पूरे प्रदेश में पेंशनर्स, उपनल कर्मचारी, आशा बहनें, बेरोजगार सभी सड़कों पर हैं, लेकिन यह सरकार सत्ता के मद में इतनी चूर हो गई है कि उन्हें आम जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details