सोमेश्वर: गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की सोमेश्वर शाखा ने अपनी 2 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भेजा है. एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा संचालित गोल्डन कार्ड योजना के तहत बन रहे गोल्डन कार्ड के लिए पेंशनर्स से भी सेवारत कर्मचारियों की तरह अंशदान की राशि की कटौती की जा रही है जो गलत है.
एसोसिएशन ने ज्ञापन में मांग की है कि पेंशनर से अन्य कर्मचारियों की अपेक्षा 50% ही अंशदान लिया जाए. इसके अलावा एसोसिएशन ने यह भी आरोप लगाया है कि कोविड-19 के कारण सरकार ने पेंशनर्स के दैनिक भत्ते को भी अन्य कर्मचारियों की तरह फ्रीज कर दिया है, जो कि सर्वथा अनुचित है और उसे शीघ्र मुक्त किया जाए.