उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर: गवर्नमेंट पेंशनर्स ने मांगों को लेकर CM को भेजा ज्ञापन - गोल्डन कार्ड बनाने में राशि कटौती

सरकार द्वारा पेंशन प्राप्त सरकारी कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए जो गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं, उसमें अंशदान की राशि की कटौती की जा रही है और कोविड-19 के कारण उनके देय को फ्रीज कर दिया गया है. इसका विरोध करते हुए एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है.

Someshwar Latest News
Someshwar Latest News

By

Published : Jan 30, 2021, 5:15 PM IST

सोमेश्वर: गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की सोमेश्वर शाखा ने अपनी 2 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भेजा है. एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा संचालित गोल्डन कार्ड योजना के तहत बन रहे गोल्डन कार्ड के लिए पेंशनर्स से भी सेवारत कर्मचारियों की तरह अंशदान की राशि की कटौती की जा रही है जो गलत है.

एसोसिएशन ने ज्ञापन में मांग की है कि पेंशनर से अन्य कर्मचारियों की अपेक्षा 50% ही अंशदान लिया जाए. इसके अलावा एसोसिएशन ने यह भी आरोप लगाया है कि कोविड-19 के कारण सरकार ने पेंशनर्स के दैनिक भत्ते को भी अन्य कर्मचारियों की तरह फ्रीज कर दिया है, जो कि सर्वथा अनुचित है और उसे शीघ्र मुक्त किया जाए.

पढ़ें- हंगामेदार रही हरिद्वार जिला पंचायत बोर्ड की आखिरी बैठक, हाथापाई तक पहुंची बात

एसोसिएशन के सदस्य कैलाश चंद्र जोशी ने बताया है कि उन्होंने उक्त मांगों का ज्ञापन बाल विकास एवं राज्यमंत्री रेखा आर्य के माध्यम से सीएम को भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details