उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

LOCKDOWN: अल्मोड़ा में 20 अप्रैल से खुलेंगे सरकारी कार्यालय - उत्तराखंड सरकार लॉकडाउन के दौरान 20 अप्रैल से छूट

अल्मोड़ा जिले में छूट के दौरान अधिकांश सरकारी कार्यालय खुल जाएंगे.

Government offices will open
अल्मोड़ा में 20 अप्रैल से खुलेंगे सरकारी कार्यालय

By

Published : Apr 18, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 7:50 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड सरकार लॉकडाउन के दौरान 20 अप्रैल से कुछ छूट देने जा रही है. अल्मोड़ा जिले में छूट के दौरान अधिकांश सरकारी कार्यालय खुल जाएंगे. प्रशासन की तरफ से फिलहाल 33 प्रतिशत कर्मचारियों को ही दफ्तर बुलाया जा रहा है. जिन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करने और मास्क पहने का आदेश दिया गया है.

एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि 20 अप्रैल से जिले के अधिकांश सरकारी खुल जाएंगे. इसके लिए सबसे पहले कार्यालयों को सैनेटाइज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शासन से मिले गाइडलाइन के अनुसार केवल 33 फीसदी कर्मचारी ही कार्यालयों में उपस्थित होंगे. शुरूआत में कर्मचारियों को रोटेशन के आधार पर ड्यूटी लगाया जा रहा है.

अल्मोड़ा में 20 अप्रैल से खुलेंगे सरकारी कार्यालय

ये भी पढ़ें:CORONA को कड़ी टक्कर, फुल फेस मास्क से सुरक्षित होंगे 'वॉरियर्स'

इसके अतिरिक्त जिले के ग्रामीण एरिया में निर्माण कार्यो की भी अनुमति मिल गई है. मजदूरों को ग्रामीण क्षेत्रो में ले जाकर कार्य करवाने की छूट दी गई है. साथ ही प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. आवश्यक चीजों के लिए दुकानें सुबह 7 बजे से 1 बजे तक खुली रहेंगी.

Last Updated : Apr 18, 2020, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details