अल्मोड़ा: उत्तराखंड सरकार लॉकडाउन के दौरान 20 अप्रैल से कुछ छूट देने जा रही है. अल्मोड़ा जिले में छूट के दौरान अधिकांश सरकारी कार्यालय खुल जाएंगे. प्रशासन की तरफ से फिलहाल 33 प्रतिशत कर्मचारियों को ही दफ्तर बुलाया जा रहा है. जिन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करने और मास्क पहने का आदेश दिया गया है.
एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि 20 अप्रैल से जिले के अधिकांश सरकारी खुल जाएंगे. इसके लिए सबसे पहले कार्यालयों को सैनेटाइज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शासन से मिले गाइडलाइन के अनुसार केवल 33 फीसदी कर्मचारी ही कार्यालयों में उपस्थित होंगे. शुरूआत में कर्मचारियों को रोटेशन के आधार पर ड्यूटी लगाया जा रहा है.