अल्मोड़ा:कोराना वायरस की जंग से लड़ने के लिए जहां पीएम के आह्वान पर पूरा देश में जनता कर्फ्यू लगा हुआ है. वहीं जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर 3798 दिनों से चल रहा एसएसबी गोरिल्लाओं का धरना जारी रहा. एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति का नौकरी पैशन एवं अन्य सुविधाओं को दिए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से धरना जारी रहा.
बता दें कि इस अवसर पर एसएसबी गुरिल्लाओं ने कहा कि जनता कर्फ्यू के प्रधानमंत्री के आह्वान के बाबजूद भी धरना जारी रखने का एक प्रमुख कारण यह भी है कि इतने लंबे समय से धरने की निरंतरता के क्रम को संगठन तोड़ना नहीं चाहता था. वहीं संगठन का यह भी मानना है कि चाहे कोई भी परिस्थिति हो वह हर तरह से आन्दोलन को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.