उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: वीरांगना फेस्ट में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक, 24वीं एनसीसी वाहिनी ने किया आयोजन - 24वीं एनसीसी वाहिनी,

कुमाऊं विश्वविद्यालय सोबन सिंह जीना परिसर में आयोजित वीरांगना फेस्ट में एनसीसी कैडेट्स द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. बालिकाओं ने उरी, बालाकोट की घटनाओं का सजीव मंचन किया.

अल्मोड़ा
अल्मोड़ा

By

Published : Feb 29, 2020, 12:20 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 12:33 PM IST

अल्मोड़ा: 24वीं एनसीसी वाहिनी ने अल्मोड़ा में वीरांगना फेस्ट का आयोजन किया. कुमाऊं विश्वविद्यालय सोबन सिंह जीना परिसर में आयोजित वीरांगना फेस्ट में एनसीसी कैडेट्स को रैंक प्रदान किये गये. कार्यक्रम में डीएम, एसएसपी सहित एनसीसी के अधिकारी और कैडेट्स शामिल रहे.

कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण व राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत एनसीसी कैडेटों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. वीरांगना फेस्ट के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने देशभक्ति और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी.

वीरांगना फेस्ट का हुआ आयोजन.

एनसीसी कैडेट्स की बालिकाओं ने उरी, बालाकोट की घटनाओं का सजीव मंचन किया, जबकि कुमाऊंनी, गढ़वाली, राजस्थानी, मराठी सहित देशभक्ति गानों में रंगारंग प्रस्तुति दी. इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि एनसीसी द्वारा अनेक महत्वपूर्ण अवसरों पर अपना योगदान राष्ट्र निर्माण हेतु दिया जाता है.

यह भी पढ़ेंःदिव्यांग खिलाड़ी पूजा की बड़ी उड़ान, विदेशों में गाड़े सफलता के झंडे

उन्होंने कैडेटों की तारीफ करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संयोजक मण्डल को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हमें शिक्षण संस्थाओं और पढ़ाई का बेहतर माहौल बनाने के प्रयास करने चाहिए. उन्होंने परिसर को साफ रखने के लिए एक दिन सफाई हेतु सामूहिक श्रमदान करने की अपील की.

Last Updated : Feb 29, 2020, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details